May 31, 2023
May 29, 2023
प्यासी गिलहरी
धमेख स्तूप सारनाथ के पार्क में पीपल के नीचे चिड़ियों/ गिलहरी को पानी पिलाने के लिए माटी का बर्तन रखा है। बर्तन खाली था तो मैंने इरफान से कहा, "तुम पानी डालो, हम तुम्हारा फोटो खींचें।" वह खुशी खुशी तैयार हो गया। इस तरह मेरा दोनो काम हो गया। घड़े में पानी भी भरा गया, तस्वीरें भी ले ली। :)