गंगा के घाटों पर फोटोग्राफी का आनंद लेते पर्यटकों को प्रतिदिन देखा जा सकता है। आज मैं दिन में घूम रहा था तो बड़ा ही रोचक दृश्य देखने को मिला। एक विदेशी महिला घाट पर बच्चों की न केवल फोटो खीच रही थीं बल्कि बड़े ही प्रेम से अपने अत्याधुनिक कैमरे से धुली हुई तस्वीर निकाल कर इन बच्चों को दे रही थीं। ऐसा करने में उन्हें अपार हर्ष मिल रहा था। उनका उत्साह और उनकी खुशी देखते ही बनती थी। बच्चे भी जाने कहाँ से कूद-कूद कर आ रहे थे और फोटू खीचने का अनुरोध कर रहे थे! जब वे फोटू खींच लेतीं और धुलने लगतीं तो सभी उनको घेर कर ऐसे खड़े हो जाते जैसे ढेर सारी चीटियाँ गुड़ को छोप लेती हैं।
अब तस्वीर धुलकर निकलने वाली है। सभी बच्चे घेर कर खड़े हैं। आप बच्चों की उत्सुकता और इन भद्र महिला के चेहरे की खुशी देख सकते हैं।
है न चित्रों में आनंद ?
वाह ! अद्भुत आनन्द....
ReplyDeleteबढ़िया .....
ReplyDelete:)
ReplyDelete