चित्र बिलकुल भी खूबसूरत नहीं हैं सर जी। चित्रों से जो आनंद की अनुभूति हो रही है, वह खूबसूरत है। गली आगे मुड़ती है एक शानदार उपन्यास है। धर्मयुग में इसकी किश्तें छपती थीं तो हम ढूँढकर पढ़ते थे। इस पर दूरदर्शन ने धारावाहिका भी चलाया था। इस उपन्यास में हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ गुजराती, बंगाली शब्दों का प्रयोग है। युवा आक्रोश, प्रेम और तत्कालीन हिंदी आंदोलन को जितना सुंदर इस पुस्तक में अभिव्यक्त किया गया है उसका कोई जवाब नहीं।
धन्यवाद!
ReplyDeleteये तो नहीं कह सकते कि बहुत खूबसूरत।
ReplyDeleteलेकिन बढ़िया जानकारी दी है।
चित्र बिलकुल भी खूबसूरत नहीं हैं सर जी। चित्रों से जो आनंद की अनुभूति हो रही है, वह खूबसूरत है। गली आगे मुड़ती है एक शानदार उपन्यास है। धर्मयुग में इसकी किश्तें छपती थीं तो हम ढूँढकर पढ़ते थे। इस पर दूरदर्शन ने धारावाहिका भी चलाया था। इस उपन्यास में हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ गुजराती, बंगाली शब्दों का प्रयोग है। युवा आक्रोश, प्रेम और तत्कालीन हिंदी आंदोलन को जितना सुंदर इस पुस्तक में अभिव्यक्त किया गया है उसका कोई जवाब नहीं।
ReplyDeleteआज की ब्लॉग बुलेटिन एक की ख़ुशी से दूसरा परेशान - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteआनंद आ गया.. बचपन की यादों की गालियां याद आ गयीं.. !!
ReplyDeleteआजकल ऐसी गलियाँ मेरी श्रीमती जी के मनपसंद सीरियल सी.आई.डी. में दिखाई देती हैं!!
मुझे तो अपना पुराना घर और वही गली लगती है.
ReplyDeleteye galiyan ye chaubara :D
ReplyDeleteसुन्दर तस्वीरें और रोचक जानकारी| :)
ReplyDelete