राजघाट(वाराणसी) के बगल में गंगा के तट पर स्थित है, लाल खां का रौजा (मकबरा) जिसका निर्माण सन 1773 ई. में हुआ था। विशालकाय कैम्पस के खूबसूरत मकबरे में वीर योद्धा लाल खां की मजार है। लाल खां तत्कालीन काशी नरेश के सेनापति थे। वर्तमान में यह पुरातत्व के अधीन संरक्षित है। इसमें प्रवेश के लिए 25/-टिकट लगता है। यहाँ खुदाई में सारनाथ की तरह लाल ईंटें मिली हैं।
No comments:
Post a Comment