सरांगकोट, पोखरा-नेपाल की पहाड़ी से सूर्योदय का दृश्य।
सूर्योदय के दृश्य को कैद करने में लगे ये बड़े-बड़े कैमरे!
अन्नपूर्णा हिमालय की चोटियाँ दिख रही हैं। इस हिमालय की चोटी को 'माछा पुछ्रे' कहते हैं। माछा पुछ्रे मतलब मछली की पूँछ। इन्हीं पहाड़ियों में और ऊँचाई पर जाने पर एक स्थान ऐसा है जहाँ से बीच वाली चोटी दो फाँक में ऐसी बटी दिखलाई पड़ती है मानो स्वर्ग से एक बड़ी मछली औंधे मुँह धरती पर आ गिरी है और उसकी पूँछ ही दिखाई दे रही है।
जेब्बात.. इस ब्लॉग पर इन चित्रों का आनद दुगुना हो गया!!
ReplyDelete...सही है,लगे रहो !
ReplyDelete