धमेख स्तूप एक वृहत स्तूप है जो सारनाथ, वाराणसी में स्थित है। यह वाराणसी रेलवे स्टेशन कैंट से लगभग 11 कि॰मी॰ दूर है। धमेख स्तूप का निर्माण ५०० ईसवी में मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक द्वारा २४९ ई.पू. में बनवाये गए एक पूर्व स्तूप के स्थान पर किया गया था। यह सारनाथ की सबसे आकर्षक संरचना है। इस बेलनाकार स्तूप का आधार व्यास 28 मीटर है जबकि इसकी ऊंचाई 43.6 मीटर है। धमेख स्तूप को बनवाने में ईंट और रोड़ी पत्थरों को बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया गया है। स्तूप के निचले तल में शानदार फूलों की नक्कासी की गई है।
नीचे मेरे यूट्यूब चैनल मेरी काशी के दो लिंक्स हैं...
https://youtu.be/N1Pyu55EHgA
https://youtu.be/4pu9nZ-Pt_Y
No comments:
Post a Comment