Jun 27, 2013

बारिश में...

बारिश हुई तो आकाश फाड़ कर हुई. पहाड़ों के छप्पर ही नहीं घर भी बह गये . ऐसा लग रहा है जैसे इन्द्र ने सभी नल एक साथ खोल दिए हों. पहाड़ों में जहाँ देखो वहीँ झरने बह रहे हैं. छोटे-छोटे नाले तेज बहने वाली पहाड़ी नदी बन चुकी है. नदियाँ उफान पर हैं. तराई में पानी में डूबे खेत देखो तो लगता है चारों ओर समुन्द्र फैला है.









नोट: सभी तस्वीरें चलती बस से खींची गई हैं।

2 comments:

  1. अजीब हाल है अपने यहाँ भी अभी कुछ दिन पहले गरमी से मरे जा रहे थे लोग और अब बाढ़ से पीड़ित हैं।

    ReplyDelete
  2. सुंदर चित्र हैं , कैमरा कौन सा है ??

    ReplyDelete