🌹🌹सूचना 🌹🌹
( सारनाथ और आसपास वालों के लिये विशेष)
(बौद्धायन सोसाइटी के नये सामाजिक प्रकल्प "बोधिश्री" का प्रारम्भ।)
विषय -बुज़ुर्गों को भावनात्मक सुरक्षा एवं समाधान उपलब्ध कराने , पारिवारिक बोध कराने तथा उनकी उपयोगिताओं क्षमताओं के सद्प्रयोग के लिये अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सामाजिक प्रकल्प “ बोधिश्री “ का प्रारंभ ।
आदरणीया महोदय / महोदया ,
ज्ञातव्य हो कि आज के समाज में दिन प्रतिदिन बुज़ुर्गों की स्थिति दयनीय होती जा रही है । वे अवसादग्रस्त होने लगे हैं। अत: बौद्धायन सोसाइटी संस्था अपने एक नये प्रकल्प " बोधिश्री" का आरम्भ कर रही है ।
वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों को समर्पित इस प्रकल्प में मासिक सम्मिलन आयोजित होगा । जिसमें बेसिक समस्याओं को समझने तथा उसके निदान पर विचार होगा। लोगों की रचनात्मक क्षमता का सदुपयोग भी समाज, समूह हित में किया जायेगा।मूल रूप से परिवार बोध एवं भावनात्मक संरक्षण पर बल दिया जाएगा , जिससे वरिष्ठ नागरिक प्रसन्नचित्त हो आत्मसम्मान से जीवन यापन कर सकें।
बोधिश्री का उद्घाटन सत्र दिनांक अट्ठाईस ( 28 ) जून 2024 दिन शुक्रवार को मध्याह्न 2: 30 बजे महाबोधि सोसाइटी ऑफ़ इंडिया , सारनाथ के " मैत्री बुद्ध मंदिर सभागार " में आयोजित है । केन्द्रीय उच्च तिब्बती विद्या शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो. वाड़् छुड़् दोर्जे नेगी मुख्य अतिथि होंगे।अध्यक्षता भारत के प्रधान संघनायक भंते डाॅ डी रेवत थेरो करेंगे । आशीर्वचन , महाबोधि सोसाइटी ऑफ इण्डिया,सारनाथ के प्रभारी भंते सुमित्रानंद थेरो देंगे।
स्वागत उद्बोधन बौद्धायन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. श्रद्धानंद करेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि बौद्धायन सोसाइटी संस्था साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक,नारी सशक्तिकरण से संबंधित आयोजनों के साथ पिछले कई वर्षों से निरंतर गतिमान है | इसी क्रम में अभी सारनाथ और आसपास के वरिष्ठ नागरिकों के लिये “ बोधिश्री “ नया प्रकल्प आरम्भ हो रहा है | आवश्यकतानुसार अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार संभव है ।
( डाॅ मञ्जरी पाण्डेय)
संस्थापक सचिव,
बौद्धायन सोसाइटी,सारनाथ,
वाराणसी
विनम्र श्रद्धांजलि
दिनांक 13-08-2024 को, बौद्धायन सौसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित प्रकल्प " बोधिश्री " के सक्रिय सदस्य हर्ष कजारिया जी का असामयिक दुखद निधन हो गया ।
उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना के लिये एक शोक सभा आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को श्री अभय जैन जी के बरईपुर,सारनाथ स्थित आवास पर आयोजित की गई ,जिसमें श्रीमती शशि श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, अनिल सिंह पत्रकार, योगेन्द्र सिन्हा ,अभय जैन, श्रीमती जैन आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।