सारनाथ के धमेख स्तूप वाले मैदान में यह मोर अक्सर दिखता है। मोर की सुंदरता उसके पंखों से अधिक बढ़ जाती है लेकिन इसके पंख लंबे नहीं हैं। यहाँ पत्थरों पर किसी ने बिखरा दिये हैं चिड़ियों के लिए चावल के दाने। उसी को देख आया है यहाँ। यह आज की तस्वीर है। इसे देख याद आया वर्षों पहले एक मोर की तस्वीर खींची थी जब वह मेरे घर की छत पर आया था। आम में टिकोरे लगे थे। वह तस्वीर भी दिखाता हूँ ।
इसके पंख कितने सुंदर हैं!