ऊपर के तीन चित्रों पर एक कहानी लिखिए. शुरुआत मैं करता हूँ.....
काले कौए ने कहीं से मोर का एक पंख पाया. पंख झर चुका है खाली डंडी बची है. बार-बार उठाकर हिरण को देना चाहता है. हिरण के हाथ नहीं हैं . पंख जमीन पर गिर जाता है. कौआ फिर पंख उठाने का प्रयास करता. काश! हिरण के हाथ होते!!!