उज्जैन में सांदीपनि ऋषि का आनंद दायक आश्रम है। यहां तवीरें खींचना प्रतिबंधित है इसलिए जहां प्रतिबंधित नहीं था, वहीं का ले पाया। एक कला वीथिका में असंख्य फ्रेम और शीशे से मढ़ी तस्वीरें पंक्ति बद्ध लगी हुई हैं जिसमे सांदीपनि मुनि के आश्रम में रहते हुए श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा की शिक्षा की झांकियां लगी हैं। कला दीर्घा अभी अपूर्ण है, इसमें और भी तस्वीरें लगी जानी शेष हैं। मैं भी जो लगी थीं उनकी पूरी तस्वीरें नहीं ले पाया। कारण यह की सूर्य की किरणों के प्रकाश से तस्वीरें अच्छी नहीं आ पा रही थीं। घूमते घूमते इतना थक चुका था कि यहीं लॉन में लेटते ही नींद आ गई। ३० मिनट बाद अपने से नींद खुली तो फिर घूमना प्रारंभ हुआ।
https://youtu.be/YmpRTdNqkPo
























No comments:
Post a Comment