दिनांक 5 सितंबर, 2025 शिक्षक दिवस के दिन राजकीय पुस्तकालय, वाराणसी में, पेशे से शिक्षक रहे वयोवृद्ध साहित्यकार आदरणीय श्री लालजी त्रिपाठी 'रामेश्वर' जी की पुस्तक " तू कहता कागद की लेखी-मैं कहता आँखिन की देखी " का भव्य लोकार्पण हुआ। लोकार्पण की कुछ तस्वीरें। वीडियो लिंक कमेंट में है। जिसमें आप साहित्यकारों को सुन सकते हैं।