आदरणीय श्रीप्रकाश श्रीवास्तव जी की पुस्तक यात्रा वृत्तान्त, 'काशी से कन्याकुमारी' का भव्य लोकार्पण आज दिनांक 8 सितम्बर 2025 को राजकीय पुस्तकालय में सकुशल सम्पन्न हुआ। मंच में श्रद्धांनंद जी(अध्यक्ष) डॉ चंद्रभाल सुकुमार (मुख्यअतिथि), सोच विचार पत्रिका के सम्पादक श्री नरेन्द्र मिश्र, श्री ओम धीरज, डॉ अशोक सिंह के अतिरिक्त सभागार में कई वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार और लेखक के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री कंचन सिंह परिहार ने किया। वीडियो लिंक कमेंट में है।
No comments:
Post a Comment