कल शाम (18-09-2025)डॉ मंजरी पाण्डेय रचित खण्ड काव्य 'माता कैकेयी' का नाट्य रुपान्तरण, मंचन नागरिक नाटक मंडली, कबीरचौरा, वाराणसी में शाम 6 बजे से प्रारम्भ हुआ। नाटक में लेखिका डॉ मंजरी पाण्डेय स्वयं कैकेयी की भूमिका में थीं। सभी पात्रों ने खूब अभिनय किया लेकिन कैकेयी और दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकारों ने तो नाटक में चार चाँद लगा दिया। सभी कलाकारों को और सफल निर्देशन के लिए Balmukund Tripathi जी को बहुत बधाई।
No comments:
Post a Comment