Nov 10, 2024

भालेश्वर महादेव।

चंद्रगिरि पहाड़ी थान्कोट से सात किलोमीटर दूर है, और काठमांडू घाटी के दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित है जो समुद्र तल से 2551 मीटर ऊपर है। यह पहाड़ी काठमांडू घाटी और अन्नपूर्णा से लेकर एवरेस्ट तक हिमालय पर्वतमाला का मनोरम दृश्य प्रदान करती है। चंद्रगिरि हिल में भालेश्वर महादेव के मंदिर तक पहुंचने के लिए केबल कार प्रणाली है। मन्दिर का वीडियो पुजारी बाबा ने बनाने नहीं दिया लेकिन हमने झारोखों से शिव लिंग का दर्शन कराने का प्रयास किया है। वीडियो ध्यान से देखना पड़ेगा।




























No comments:

Post a Comment