होटलों में ऐसे हुक्के मिलते हैं जिसमें नशा नहीं होता। बच्चे खूब शौक से पीते हैं। इसमें बनारसी पान, पुदीने.. ऐसे ही कई स्मेल होते हैं।
नशा नहीं होता लेकिन हमको यह नुकसान दायक ही लगता है। धुआँ फेफड़ों को नुकसान पहुँचा सकता है। यह नशे की लत लगाने का रास्ता दिखा सकता है। नशे की पहली सीड़ी कह सकते हैं। नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, नहीं पीना चाहिए। बच्चों का लेकर हमने भी दो बार एक कश लगाकर देखा, नशा नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment