यह मंदिर नेपाल के मध्यांचल विकास क्षेत्र के अंतर्गत बागमती क्षेत्र में काठमांडू जिले के गोकर्ण गांव में स्थित है। यह मंदिर सातदो बाटो से 15 किमी दूर, पशुपति, जोरपाटी से आगे है। यह नेपाल का एक प्राचीन और महत्वपूर्ण मंदिर है। गूगल मैप के सहारे आराम से अकेले पहुँच गए। मन्दिर बगमती नदी के किनारे शांत वातावरण में है। नदी किनारे घाट भी बने हैं। इस मन्दिर की काष्ठ कला बिलकुल हनुमान ढोका जैसी ही है। दीवारों, दरवाजों में वैसी ही कलाकृति देखने को मिली। जिससे लगता है इसका निर्माण काल भी उतना ही पुराना है।
No comments:
Post a Comment